Wednesday, 27 July 2016




सदन 14 सत्र 2 के माननीय सदस्य श्री म. रणधीर सिंह भीण्डर द्वारा पूछे गए सवाल पर सरकार का जवाब
प्रश्‍न- 1 क्‍या यह सही है कि वर्ष 2002 में वल्‍लभनगर विधान सभा क्षेत्र में वाना मेनार बांध का शिलान्‍यास पूर्व मुख्‍यमंत्री श्री अशोक गहलोत व पूर्व गृह मंत्री श्री गुलाबचन्‍द्र सिंह शक्‍तावत द्वारा किया गया था ?
2 सरकार द्वारा इस हेतु कितनी राशी स्‍वीकृत की गई व बांध नहीं बनाने के क्‍या कारण थें
3 क्‍या सरकार उक्‍त बांध निर्माण का कार्य प्रारम्‍भ करने का विचार रखती है ? यदि हां, तो कब तक व नहीं, तो क्‍यों ?
उत्तर-










1-

वल्‍लभनगर विधान सभा क्षेत्र में वाना मेनार बांध का शिलान्‍यास दिनांक 20.09.2003 को पूर्व मुख्‍यमंत्री श्री अशोक गहलोत व पूर्व गृह मंत्री श्री गुलाबचन्‍द्र सिंह शक्‍तावत द्वारा किया गया था।

2-

उक्‍त कार्य की प्रशासनिक एवं वित्‍तीय स्‍वीकृति जन स्‍वास्‍थ्‍य अभियान्त्रिकी विभाग की वित्‍त समिति द्वारा राशि रूपये 553.34 लाख की जारी की गई थी।

वाना मेनार बांध बीसलपुर बांध के जलग्रहण क्षेत्र में होने के कारण निर्माण कार्य प्रारम्‍भ नहीं हो सका।



3-

वर्तमान में बीसलपुर परियेाजना के जलग्रहण क्षेत्र में नये बांध के निर्माण पर प्रतिबन्‍ध है। प्रस्‍तावित वाना मेनार बांध का निर्माण, मात्र पेयजल योजना हेतु माईक्रो वाटरशेड बेस्‍ड हाईड्रोलोजी गणना पश्‍चात सक्षम स्‍वीकृति प्राप्‍त कर प्रारम्‍भ किया जाना प्रस्‍तावित है।  

No comments:

Post a Comment

https://kishanahir.blogspot.in/