सदन 14 सत्र 7 के माननीय सदस्य श्री म. रणधीर सिंह भीण्डर (133) के प्रश्न
प्रश्न-
1. भीण्डर सलूम्बर राज्य मार्ग 53 पर बनी खरका पुलिया कब टूटी ?
2. सरकार ने इसके पुनर्निमााण हेतु कितनी राशि कब स्वीकृत की गई?
3.उपरोक्त पुुलिया किस एजेन्सी द्वारा बनवाई जा रही है व उसको पूर्ण करने की समय सीमा क्या है?
4.
उक्त कार्य समय पर पूरा नहीं करने के कारण किस अधिकारी अथवा ठेकेदार के
खिलाफ क्या कार्यवाही की गई? पूर्ण विवरण सदन की मेज पर रखे।
उत्तर-
(1) भीण्डर सलूम्बर राज्यमार्ग 53 पर बनी खरका पुलिया 29 जुलाई 2014 को अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हो गई।
(2)
सरकार ने इसके पुन: निर्माण हेतु राशि रु. 6.95 करोड़ की प्रशासनिक
स्वीकृति अतिरिक्त सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग के पत्र क्रमांक
एफ-7(2155)/अनु.2/ 2014/डी-138 दिनांक 11.09.2014 द्वारा कीर की
चौकी-सलूम्बर सड़क (बी.ओ.टी.) कार्य की बचत राशि से आर.एस.आर.डी.सी.
द्वारा कराये जाने की जारी की थी।
(3)
उक्त पुलिया का कार्य मैसर्स हक्यूलिस स्ट्रेक्चरल प्रा. लि. दिल्ली
द्वारा किया जा रहा है, जिसकी कार्य प्रारम्भ दिनांक 23.02.2015 एवं कार्य
समाप्ति दिनांक 22.01.2016 एवं समय सीमा 11 माह प्रस्तावित थी। वर्तमान
में कार्य प्रगति पर है।
(4)
संवेदक द्वारा कार्य समय पर पूरा नहीं करने पर संवेदक को कार्य पूर्ण करने
हेतु नोटिस जारी किये गये। संवेदक के बिलों से एल.डी. की राशि रु.
35,00,000/- काटकर विविध मद में जमा है।
3D Iron Clones | Titanium Dog teeth - TITNIA
ReplyDelete3D Iron Clones. This titanium flat iron game 2014 ford fusion energi titanium is built ridge titanium wallet for titanium septum jewelry the purpose of protecting dogs. This game is intended for those who are titanium white octane blueprint