14 वि विधानसभा के 6 वे सत्र में माननीय सदस्य म. रणधीर सिंह जी भींडर साहब ने सलूम्बर में हुए कथित चीनी घोटाले को प्रश्नकाल में उठाया
1. क्या यह सही
है कि 11.01.2016 को मण्डी सचिव द्वारा तितरडी में लेवी चीनी जब्त की थी
जो सलूम्बर क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. से भरकर कालाबाजारी करने हेतु
रवाना हुई थी यदि हां, तो उक्त चीन किसकी और उसकी कितनी मात्रा थी।
2. क्या यह भी सही है कि उक्त चीनी राशन डिलरों की थी ? जिसको समिति ने वितरण रजिस्टर में दर्ज कर वितरण करना बता दिया था परन्तु चीनी सेंटरों तक नहीं पहुंची व गोदाम में ही रख दी गई ? जिसको उक्त तिथि को चीनी व्यापारी की गाडी में भरवाई गई थी । उसमें बिल, चालान इत्यादि ड्राईवर के पास मौजुद नहीं थे केवल कच्ची स्लिप ड्राईवर के पास मौजुद थी ।
3. क्या यह भी सही है कि उपरोक्त मसले को विभाग रफादफा करना चाहता है। यदि हां ,तो इस प्रकरण की किसने जांच की व क्या नतीजा आया ? पूर्ण विवरण सदन की मेज पर रखे।
2. क्या यह भी सही है कि उक्त चीनी राशन डिलरों की थी ? जिसको समिति ने वितरण रजिस्टर में दर्ज कर वितरण करना बता दिया था परन्तु चीनी सेंटरों तक नहीं पहुंची व गोदाम में ही रख दी गई ? जिसको उक्त तिथि को चीनी व्यापारी की गाडी में भरवाई गई थी । उसमें बिल, चालान इत्यादि ड्राईवर के पास मौजुद नहीं थे केवल कच्ची स्लिप ड्राईवर के पास मौजुद थी ।
3. क्या यह भी सही है कि उपरोक्त मसले को विभाग रफादफा करना चाहता है। यदि हां ,तो इस प्रकरण की किसने जांच की व क्या नतीजा आया ? पूर्ण विवरण सदन की मेज पर रखे।
उत्तर- | 1)
जी, हां। यह सही है कि दिनांक 11.01.2016 को सचिव, कृषि उपज मण्डी
समिति(अनाज), उदयपुर के द्वारा 100 क्विंटल चीनी जब्त की थी। यह चीनी
सलूम्बर क्रय विक्रय सहकारी समिति, सलूम्बर के द्वारा वाहन संख्या
जीजे-6जेडजेड2456 में भरकर तहसील सलूम्बर की उचित मूल्य दुकानों पर
पहुंचाई जा रही थी। 2) जी, हां। उक्त 100 क्विंटल चीनी तहसील सलूम्बर के 9 सेन्टर क्रमश: सलूम्बर नगरपालिका दुकान नम्बर 05, दुकान नम्बर 04, दुकान नम्बर 07, डगार-ए, जेताणा, उथ्रदा-ए, उथरदा-सी, जेतपुरा, बस्सी-बी सेन्टरों पर पहुंचाई जानी थी। सचिव, कृषि उपज मण्डी उदयपुर के द्वारा चीनी व वाहन जब्त किया, उस वक्त वाहन चालक के पास बिल व बिल्टी मौजूद नहीं मिले। 3) दिनांक 11.01.2016 को स्वयं जिला रसद अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारी, सलूम्बर जयपुर की टीम श्री कुशाल बिलाला, प्रवर्तन अधिकारी एवं श्री निशान्त पंचौली, प्रवर्तन निरीक्षक, जयपुर के साथ सलूम्बर क्रय विक्रय सहकारी समिति, सलूम्बर के गोदाम की जांच की गई। श्री जयमल राठौड, तत्कालीन प्रवर्तन अधिकारी, सलूम्बर के द्वारा जब्त चीनी एवं वाहन को अपने कब्जे में लिया जाकर क्रय विक्रय सहकारी समिति, उदयपुर की सुपुर्दगी में दिया गया व आवश्यक वस्तु अधिनियम,1955 की धारा 6ए के तहत प्रकरण बनाकर चीनी मय वाहन को राजसात कराने हेतु मा.न्यायालय जिला कलक्टर, उदयपुर में दिनांक 15.01.2016 को प्रकरण संख्या 3/2016 दर्ज करवाया तथा पुलिस थाना, हिरणमगरी, उदयपुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट क्रमांक 157/2016 दिनांक 06.04.2016 को दर्ज करवाई है, जिसमें अनुसंधान जारी है। मा.न्यायालय जिला कलक्टर, उदयपुर में दर्ज 6ए प्रकरण संख्या 3/2016 में दिनांक 05.04.2016 को निर्णय पारित हुआ है, जिसमें जब्त चीनी 100 क्विंटल को राजसात कर दिया गया है। उपरोक्त 9 उचित मूल्य दुकानों के उपभोक्ताओं में चीनी वितरण कर प्राप्त राशि राजकोष में जमा करवाई जानी है। किशन अहीर जनता सेना राजस्थान |
No comments:
Post a Comment
https://kishanahir.blogspot.in/