बड़गाँव बाँध के विस्थापितों के पट्टे के सम्बन्ध में माननीय म. साहब रणधीर सिंह जी भींडर ने राज्य सरकार से किया सवाल
प्रश्न-
1. बड़गॉंव बॉध के विस्थापितों जिन्हें
धमानियॉ पंचायत के बन्जारी गॉव में बसाया गया, जिन्होंने उस चारागाह भूमि
पर मकानादि भी बना लिये व बिजली कनेक्शन भी हो गये, उन के आज तक तीन
पीढ़ी गुजर जाने पर भी पट्टे नहीं मिलने के क्या कारण हैं? 2. सरकार द्वारा ऐसी भूमि का रूपान्तरण कर कब तक उन विस्थापितों को पट्टे वितरित कर दिये जायेंगे? |
|||||||
उत्तर- | 1. राजस्व
(ग्रुप-3) विभाग राजस्थान जयपुर के पत्र क्रमांक प0 2 (239) राज/3186
दिनांक 14.6.89 द्वारा जारी राजकीय स्वीक़ृति के अनुसरण में जिला कलक्टर
कार्यालय, उदयपुर के आदेश क्रमांक 2703-07 दिनांक 30.6.89 द्वारा ग्राम
बंजारी के आ.नं. 233/6 रकबा 15 बीघा 14 बिस्वा भूमि का बडगांव बांध के
विस्थापितों के लिए ग्राम पंचायत धमानियां को आवंटित की गई। आवंटित भूमि
राजस्व अभिलेख में ग्राम पंचायत धमानियां के नाम दर्ज है।
उक्त
प्रयोजन आवंटित भूमि के पट्टे विस्थापितों को ग्राम पंचायत स्तर से जारी
किया जाना है। प्राप्त रिपोर्ट अनुसार विस्थापितों द्वारा ग्राम पंचायत
में आवदेन प्रस्तुत नहीं किये गये हैं।
2. विस्थापितों द्वारा ग्राम पंचायत में आवेदन करने पर ग्राम पंचायत धमानियां द्वारा पट्टे जारी करने की कार्यवाही की जाती है।
किशन अहीर जनता सेना राजस्थान |
No comments:
Post a Comment
https://kishanahir.blogspot.in/