Friday, 12 August 2016

आनंदमयी गैंग फिर से सक्रीय

आनंदमयी गैंग फिर से सक्रीय परंतु जनता सेना से अप्रत्यक्ष रूप से डरी हुई 

मो.ला. सु. वि.वि. उदयपुर में हो रहे छात्रसंघ चुनावो में आनंदमई गैंग के प्रमुख प्रमोद सामर के पुत्र नीरज समर के ABVP से चुनाव लड़ने व सामने एक निर्दलीय उमीदवार मयूरध्वज सिंह के भी ताल ठोकने पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है मयूरध्वज को जनता सेना के पदाधिकारी का समर्थन मिल रहा है जिस से आनद मई गैंग चुनाव में पूरी तरह से लगी हुई है तथा उनको दर ह की हर बार की तरह इस बार भी हार का सामना नहीं करना पड़े/

No comments:

Post a Comment

https://kishanahir.blogspot.in/