Wednesday, 17 August 2016

M.L.S.U. में मयूर ने फहराया ध्वज,

जनता सेना राजस्थान के मयूर ने चटाई दोनों पार्टियों को धुल,

मो. ला. सु. वि. उदयपुर में संपन्न हुए केंद्रीय छात्रसंघ चुनाव में जनता सेना समर्थित मयूरध्वज सिंह चौहान ने ABVP  व NSUI  के उम्मीदवारों को भारी अन्तर से हरा कर नया इतिहास लिखा
दिनांक 17/08/2016 को सम्पन हुए चुनाव में मयूर चौहान  ने साबित कर दिखाया की यहाँ थोपे हुए नेता पुत्रो की जरूरत नहीं यहाँ  तो छात्र हितो में कार्य करने वाला व जमीन से जुड़ा व्यक्ति ही जीत का सही हक़दार है
इस चुनाव में माननीय महाराज साहब रणधीर सिंह जी भींडर का पूरा सहयोग रहायह चुनाव भी विधानसभा चुनाव की तरह कटारिया वर्सेज  महाराज साहब ही रहा इस चुनाव में जनता सेना राजस्थान का हर कार्यकता सहयोग करता नजर आया
आनंदमई गैंग के प्रमुख प्रमोद सामर के पुत्र  को 1380 वोट से हराया जो की एक इतिहास है
आज फिर महाराज सा ने साबित कर दिया की वो ही मेवाड़ के असली नेता है न की कटारिया
 
 चुनाव के परिणाम इस प्रकार रहे:-
मयूरध्वज सिंह चौहान3088
नीरज सामर1709
कृष्णपाल सिंह751
नीरज चौहान72
NOTA43
REJECTED550
TOTAL6213

No comments:

Post a Comment

https://kishanahir.blogspot.in/